राष्ट्रीय खेल दिवस जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत के निर्देश और नेतृत्व में हुआ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच का आयोजन लो स्कोरिंग मैच में प्रशासन एकादश ने शिक्षा एकादश को 6 विकेट से दी शिकस्त, अतुलेश सिंह रहे मैन ऑफ द मैच
कलयुग की कलम से राकेश यादव

राष्ट्रीय खेल दिवस जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत के निर्देश और नेतृत्व में हुआ सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच का आयोजन लो स्कोरिंग मैच में प्रशासन एकादश ने शिक्षा एकादश को 6 विकेट से दी शिकस्त, अतुलेश सिंह रहे मैन ऑफ द मैच
कलयुग की कलम कटनी – खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विविध प्रकार की खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में साइना इंटरनेशनल स्कूल खेल परिसर में प्रशासन इलेवन और शिक्षा विभाग इलेवन के बीच 12-12 ओवरों का पहला क्रिकेट मैच का मुकाबला खेला गया।
खेलों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की दृष्टि से आयोजित किए गए सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच के एक तरफा मुकाबले में प्रशासन एकादश ने शिक्षा एकादश को 6 विकेट से शिकस्त देकर मैच जीता। लो स्कोरिंग मैच में प्रशासन 11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए शिक्षा विभाग 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए शिक्षा इलेवन ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 47 रन बनाए। शिक्षा एकादश की ओर से सर्वाधिक 12 रन राघवेंद्र ने बनाए। प्रशासन एकादश की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विमलेश ने तीन विकेट झटक कर खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि मुकेश, एहसान, अतुलेश, राहुल और नजीर को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने 8.7 ओवर में चार विकेट होकर 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।
प्रशासन एकादश की ओर से सर्वाधिक 14 रन अतुलेश सिंह ने तथा नितिन ने 12 और प्रशांत ने 10 रन बनाए। शिक्षा एकादश की ओर से आशीष ने दो खिलाड़ियों जबकि गणेश और राघवेंद्र ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। प्रशासन की ओर से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने पर अतुलेश सिंह को मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया। प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर श्री जितेंद्र पटेल तथा शिक्षा विभाग की ओर से शेखर पाठक ने कप्तानी की।




