मध्यप्रदेश

जबलपुर के कुंडम में पटवारी 13 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- मध्यप्रदेश में रिश्वत लेने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त कार्रवाई करती रहती है, लेकिन फिर भी रिश्वत में मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने पटवारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
यह पूरा मामला कुंडम तहसील का है। यहां पर पटवारी सनी द्विवेदी द्वारा पिपरिया गांव के जितेंद्र पटेल से जमीन का बही बनवाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त में कर दी।
लोकायुक्त ने अपनी जांच में मामले को सही पाया। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर तिलसानी गांव में स्थित एक ढाबे पर पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिपरिया गांव में उसकी तीन बीघा के लगभग जमीन है। जिसमें उसके पिता और चार बुआओं के नाम शामिल हैं। बुआएं अपनी इच्छा से जमीन का हिस्सा जितेंद्र के नाम करना चाहती थीं। जिसके लिए जमीन का बही बनावनाने के लिए पटवारी ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि उसके पिता पटवारी को 8 हजार रुपए देने के लिए तैयार थे, लेकिन वह 15 हजार रुपए से कम पर मान नहीं रहा था। जितेंद्र ने यह भी बताया कि उसने 3-4 बार केस लगाया, लेकिन पटवारी ने हर बार बही बनाने का काम रिजेक्ट कर दिया।

Related Articles

Back to top button