मध्यप्रदेश
VIDEO; छिंदवाड़ा में 10 महीनों से वेतन न मिलने से परेशान अतिथि शिक्षक और कलेक्टर में हुई तू तू-मैं-मैं, महिला ने दी आत्मदाह करने की धमकी
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की तकलीफ किसी से छुपी नहीं है। कई जगहों पर अतिथि शिक्षकों को महीनों और सालों से वेतन नहीं मिला है। इसी कारण से आए दिन प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की हड़ताल चलती रहती है। एक ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है। जहां एक महिला अतिथि शिक्षक को 10 महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसी बात को लेकर वह कलेक्टर के पास गई थी, लेकिन कलेक्टर ने आवेदन लेते समय कुछ ऐसा कह दिया जिससे वहां मौजूद महिला कलेक्टर से भिड़ गई।
देखें वीडियो-
महिला शिक्षक ने दी आत्मदाह की चेतवानी
कलेक्टर का जवाब सुनते ही महिला शिक्षक भड़क गई और इसके कलेक्टर के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगी। महिला ने बातों ही बातों में आत्मदाह की चेतवानी भी दे डाली। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद महिला पुलिकर्मियों द्वारा महिला को वहां से हटाया गया। वहीं अन्य महिला अतिथि शिक्षिकाओं का कहना है कि हम पिछले 10 महीनों से परेशान हैं। हमारी न तो कोई सुना रहा है न ही सुनने को तैयार है। पिछली सरकार में वेतन बढ़ाने के बात कही गई थी। लेकिन तो पुरानी ही वेतन नहीं मिल रही। तो नई की क्या उम्मीद करें। महिलाओं का कहना है कि कल हमारा लास्ट वार्किंग डे है। फिर भी हमें अभी तक वेतन नहीं मिला है। कलेक्टर द्वारा भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया है।





