प्रशासन

KKK NEWS लोकतंत्र उत्सव में दीपों की जगमग से केंद्र बिंदु हुआ सुशोभित ढीमरखेड़ा ब्लॉक के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं ग्रामीण रहे उपस्थित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

लोकतंत्र उत्सव में दीपों की जगमग से केंद्र बिंदु हुआ सुशोभित ढीमरखेड़ा ब्लॉक के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं ग्रामीण रहे उपस्थित

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए ली शपथ,11 सौ दीपों से सजाया गया परिसर

मध्य प्रदेश कटनी-उमरियापान ग्राम पंचायत बम्हनी लोकतंत्र का उत्सव  भारत के केन्द्र बिंदु परिसर में शनिवार को दीप जलाकर मनाया गया। यहाँ पहले सभी ने दीप जलाया और फिर मतदान करने की शपथ ली। लोकतंत्र के इस उत्सव में 11सौ दीपों की जगमग से करौंदी स्थित भारत का केंद्र बिंदु परिसर सुशोभित हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन और जिपं सीईओ शिशिर गेमावत व जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी के मार्गदर्शन में भारत के भागौलिक केंद्र बिंदु में स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित मतदान जागरूकता के इस कार्यक्रम में जनपद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आओ एक दीप जलाएं को लेकर उपस्थित लोगों ने 11 सौ दीप जलाकर पूरे परिसर को जगमगाया। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं  ने रंगोली बनाई। मतदाता जागरूकता को लेकर नारे लेखन में किया। इसके बाद स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए शपथ ली। सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। एपीओ  अजीत सिंह ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी आरती यादव, केपी परौहा,पंचायत सचिव सतीश गौतम, ग्राम रोजगार सहायक प्रमिला बाजपेयी,महिला बाल विकास की सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका समाजसेवी गुड्डा कोरी सतीश काछी एवं ग्रामीण सहित जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button