Blogमध्यप्रदेश
जबलपुर में लोकायुक्त की बडी कार्रवाई, ब्रांच मैनेजर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस के ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि मैनेजर का साथी भी रिश्वत लेने में शामिल था।
दरअसल, ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले ने वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन से रिश्वत मांगी थी। भसीन के वेयर हाउस में 100 क्विंटल गेहूं का स्टॉक गायब था। जिसके बाद ब्रांच मैनेजर ने संचालक को डराया-धमकाया कि गायब गेंहू की पूर्ति न होने पर उसके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। जिससे परेशान होकर वेयर हाउस संचालक ने 92 हजार की रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया।





