KKK NEWS परिवहन धीमा होने के कारण ढीमरखेड़ा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में लगा धान का अंबार
कलयुग की कलम से राकेश यादव
परिवहन धीमा होने के कारण ढीमरखेड़ा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में लगा धान का अंबार
कटनी ढीमरखेड़ा-कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में परिवहन धीमा होने के कारण किसानों को मंडी परिसर के अंदर अपनी धान रखने में बहुत ही असुविधा हो रही है
खरीदी केंद्र में जगह ही नहीं है किसान अपनी उपज लेकर आता है और मंडी परिसर के अंदर जगह तलास्ता रहता है कि हम अपनी उपज को खरीदी केंद्र के अंदर कहां पर रखें किसान लोगों ने समय पर धान का उठाव न होना बताया जब इस विषय मैं केंद्र प्रभारी से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि कई ऐसे खरीदी केंद्र है जहां पर समय पर गाड़ियां नहीं मिल पा रही इसके कारण यह अव्यवस्थाएं बनी है हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है एक-दो दिन में परिवहन सुचारू रूप से चालू हो जाएगा ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अधिकतर खरीदी केंद्र में जहां मडेरा खम्हा दशरमन सिमरिया पाली मैं परिवहन की बहुत धीमी रफ्तार है




