प्रशासनमध्यप्रदेश

शीत लहर और सर्दी को देखते हुए कलेक्टर श्री यादव ने किया जारी आदेश अत्यधिक ठंड की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब प्रात:10 बजे से होगा एवं सुबह 9:00 बजे से पहले संचालन नहीं होंगे विद्यालय

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शीत लहर और सर्दी को देखते हुए कलेक्टर श्री यादव ने किया जारी आदेश अत्यधिक ठंड की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब प्रात:10 बजे से होगा एवं सुबह 9:00 बजे से पहले संचालन नहीं होंगे विद्यालय

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शीतलहर और बढ़ी ठंड की वजह से आज 16 दिसंबर से आगामी आदेश तक आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का निर्धारित करने संबंधी निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री नयन सिंह को दिये थे।

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के पालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले की आंगनवाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों का संचालन अब आगामी आदेश पर्यंत प्रातः 10 बजे से करने का आदेश रविवार को जारी कर दिया है।

शीतलहर और तापमान में आई कमी के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में स्थित सभी विद्यालयों को सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं करने के आदेश दिये हैं।

 कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी यह आदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त,मान्यता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य स्तर से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारिणी के अनुसार ही होगा।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी इस आदेश के तहत समस्त विद्यालय अब प्रात: 9 बजे के पश्चात ही संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Related Articles

Back to top button