मध्यप्रदेश

दो दिन पहले घर से निकले वृद्ध की चंदौल तालाब में उतराती मिली लाश मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी उमरिया पान पुलिस

कलयुग की कलम से राकेश यादव

 दो दिन पहले घर से निकले वृद्ध की चंदौल तालाब में उतराती मिली लाश मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी उमरिया पान पुलिस

कलयुग की कलम उमरिया पान-उमरियापान थाना क्षेत्र के चंदौल तालाब के पानी में रविवार सुबह एक वृद्ध की लाश उतराती हुई मिली है। वृद्ध दो दिन पहले घर से निकला था। लाश मिलने की सूचना पर  पुलिस मौकास्थल पर पहुचीं।लाश को पानी से बाहर ग्रामीणों की मदद से निकलवाया।पंचनामा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाश का उमरियापान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।  पुलिस मर्ग कायमकर मामले की जांच में जुटी है

एएसआई गोपाल सिंह राजपूत ने बताया कि गढ़मास निवासी पंचम कोल (65)  चंदौल तालाब के पास खेती करता था। 13 सितम्बर को सुबह 5 बजे घर से खेत के लिए निकला। शाम को बाहर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बहुत तलाश किया लेकिन कही पता नहीं चला। रविवार सुबह चंदौल तालाब में एक उतराती लाश राहगीरों को दिखी जिसकी पहचान पंचम के रूप में की गई।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है मौत किन कारणों से हुई अभी यह जानकारी स्पष्ट नहीं है

Related Articles

Back to top button