प्रशासनमध्यप्रदेश

नागरिकों से बढ़े जलस्तर वाले पुल- पुलियों, नदी नालों को पार नहीं करने की अपील जान जोखिम में नहीं डालने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने का आग्रह

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नागरिकों से बढ़े जलस्तर वाले पुल- पुलियों, नदी नालों को पार नहीं करने की अपील जान जोखिम में नहीं डालने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने का आग्रह

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के कई क्षेत्रों में जारी तेज़ बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। जिससे की इस दौरान किसी भी प्रकार की जान- माल की हानि न हो। नदी -नालों और पुल- पुलियों के जल स्तर बढनें से कई मार्गाे में आवागमन अवरूद्ध हुआ है, वहीं देर शाम तक जलस्तर मे कमी होने की वजह से आवागमन बहाल हो गया है। जिला प्रशासन ने पानी के उफान की स्थिति मे पुल – पुलियों को वाहन सहित या पैदल पार करने की कोशिश न करने की अपील की है। स्थानीय स्तर पर तैनात जिला प्रशासन के कोटवार, पटवारी, होमगार्ड और पुलिस बल के साथ सहयोग करें और उनके द्वारा दी जाने वाली सलाह का पालन करें।

*ये मार्ग हुए प्रभावित*

अतिवृष्टि के चलते विजयराघवगढ़ बरही मार्ग के हिनौता घाट मे पानी लगभग 6-7 फुट पुल के ऊपर से बहने के कारण आवागमन बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दौनो ओर बेरीकेटिंग कर दी गई है। वहीं ग्राम कांटी मे जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर नाली की खुदाई कराकर पानी की निकासी की गई। ढीमरखेड़ा एस.डी.एम विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि शाम तक ढीमरखेड़ा में नदियों का जलस्तर कम होने से गर्रा घाट से यातायात सामान्य हो गया। वहीं ढीमरखेड़ा तहसीलदार अजय मिश्रा ने बताया कि घुघरा-घुघरी में जलस्तर बढ़ने की वजह से बैरीकेंटिंग की गई मौके पर कोटवार की तैनाती की गई।

जबकि उमरिया पान में जलनिकासी हेतु जे.सी.बी मशीन से खुदाई कर नाली से पानी निकाला गया। रीठी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया के मुताबिक बड़ी करहैया सर्किल बड़गांव मे दौनों तरफ बेरीकेटिंग कर सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन रोका गया है। वहीं नायब तहसीलदार शशिभूषण सिंह ने बताया कि ग्राम जोबीखुर्द से जोबीकला कटनी नगर मार्ग में रपटा के उपर पानी बहाव तेज होने की वजह से बैरीकेटिंग की गई और लोगों को रपटा पर नहीं करने की समझाईश दी गई।

बिलहरी के ग्राम बरखेरा से मुरावल मार्ग मे पुलिया के उपर से पानी का तेज बहाव होने से पुल के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन रोक दिया गया है। साथ ही बिलहरी से कैमारी संगम घाट मे 10 से 12 फुट उपर पानी का भराव होने की वजह से आवागमन पर रोक लगाई गई है। इसके अतिरिक्त दुगाडी नाला, रपटा नदी पुल में भी पानी के उफान की वजह से जलस्तर में उतार-चढाव होता रहा यहा अरसे तक आवागमन भी बाधित रहा। तिलक राष्ट्रीय स्कूल घंटाघर मार्ग में भी पानी का भराव हो जाने से आवागमन बाधित रहा। वहीं बरही तहसील के ग्राम करचुल्हा खितौली उमरार नदी के पुल के उपर लगभग 4 से 5 फिट पानी होने की वजह से चंदिया उमरिया मार्ग भी समाचार लिखे जाने तक बाधित रहा। बरही के ही ग्राम बगदरा भदार नदी मे पुल के उपर करीब 3 फिट पानी होने की वजह से आवागमन बंद रहा।

Related Articles

Back to top button