प्रशासनराजनीति

कैबिनेट की अहम बैठक थोड़ी ही देर से जबलपुर में, पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर लग सकती है मुहर, मिल सकती है अन्य सौगातें

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- भोपाल से बाहर बुधवार को पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में होगी। पांच साल पहले कांग्रेस सरकार में फरवरी 2019 में भी ऐसी पहल हुई थी। बैठक का अधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है, पर फोकस घोषणा में शामिल पीएम मोदी और भाजपा की गारंटी होगी। कैबिनेट जबलपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की घोषणा कर सकती है। बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण का अनुसमर्थन, तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4000 रुपए प्रति बोरा, ग्वालियर मेला में खरीदी पर छूट, जल-संसाधन, पीडल्यूडी की खर्च लिमिट बढ़ाना, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद की मंजूरी के प्रस्ताव आएंगे। साइबर तहसील संबंधी प्रस्ताव भी आ सकते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव का यह पहला जबलपुर दौरा है। वे पूरी कैबिनेट और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे। सरकार मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के मुख्यालय शक्ति भवन के बोर्ड मीटिंग हाल में होगी। कांग्रेस सरकार की कैबिनेट भी यहीं हुई थी।
इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को ही अधिकारियों का दल जबलपुर पहुंच गया। मंत्री बुधवार को सुबह ही पहुंचेंगे। कैबिनेट बैठक शाम पांच बजे होगी। एक घंटे में महाकौशल और प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे। मंत्री राकेश सिंह ने मंगलवार को बैठक स्थल शांति भवन और गैरिसन ग्राउंड का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा।

सीएम की होगी सभासभा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को सुबह 10.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। ऐतिहासिक गैरिसन ग्राउंड में आभार सभा आयोजित होगी। सीएम की महाकौशल की पहली जनसभा है। इस दौरान मोदी सरकार की गारंटी, और विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बात रखते हुए हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

Related Articles

Back to top button