प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
जबलपुर जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक जप्त
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
जबलपुर- जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बारिश के मौसम के चलते अवैध रेत का उत्खनन कर झांसी घाट के आस पास भारी मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक किया गया है। जिस पर तहसीलदार रविन्द्र पटेल एवं थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर के द्वारा संयुक्त रूप से सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर जांच की गयी तो झांसीघाट के आसपास 8 स्थानों पर लगभग 624 हाईवा रेत का अवैध स्टॉक होना पाया गया जिसे जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये सुरक्षार्थ शर्मा एसोसिएट्स के सुपुर्द करते हुये उक्त अवैध रेत का उत्खनन कर स्टॉक किसके द्वारा किया गया है के सम्बंध मे पतासाजी की जा रही है।
 
				 
					
 
					
 
						


