राजनीति
कांग्रेस दफ्तर में अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के बीच झूमाझटकी, जमकर चले लात-घूंसे
Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi
भोपाल- मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद देखने को मिला। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बता दें कि कांग्रेस दफ्तर में अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच झूमाझटकी हुई है। दोनों नेता एक दूसरे पर धक्कामुक्की, कुर्सियां फेंकते और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद अन्य नेता काफी देर तक दोनों को अलग अलग कराने का प्रयास करते रहे। कांग्रेस के सूत्रों से पता चला है कि दोनों नेताओं के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर विवाद हुआ था।
मामले से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आ रहे हैं, जिसमें कांग्रेस नेता आपस में गाली गलौज करते और झड़प करते नजर आ रहे हैं। अब इस विवाद पर राजनीति भी शुरु हो गई हैं। मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के कुछ वीडियोज शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस पर तंज भी कसे हैं। वीडियोज के साथ उन्होंने लिखा कि ‘कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गाली-गलौच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर, पीसीसी में जमकर हुई गाली गलौज, अंदर कुर्सियां तक चली।’ मामला दिग्विजय सिंह को गाली देने से संबंधित बताया जा रहा है।
कमलनाथ जी समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह जी को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूँसे…
कुर्सियाँ चली , जमकर एक दूसरे को गालियाँ बकी गई…
बीचबचाव करने आये कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूँसें पड़े… pic.twitter.com/wtWQ0sFsWp
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 29, 2024




