Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित ‘‘परवाह’’ थीम अतंर्गत-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश के परिपालन में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु को कम करने हेतु यातायात पुलिस जबलपुर द्वारा सड़क सुरक्षा माह ‘‘परवाह‘‘ थीम पर एक माह तक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

आज समापन के अवसर पर सर्वप्रथम पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा दो पहिया बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाईन, बदरिया तिराहा, कटंगा तिराहा टीआई क्रासिंग, पेटीनाका, एम्पायर होते हुए पुलिस लाईन में समाप्त हुई।

वाहन रैली उपरांत जबलपुर जोन आइजी श्री अनिल सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य एवं  डीआइजी रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय की उपस्थित में कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात संचालन एवं दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण विचार और सुझाव सांझा किए गये।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर, पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा षिक्षण संस्थाओं ,स्वंय सेवी संस्थाओं एवं जन सामान्य को जोड़कर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के संबध्ंा में जानकारी दी गई है। साथ ही बताया गया कि सभी आवष्यक एंजेसी की मदद ली जाकर यातायात को और बेहतर बनाया जा सकता है।

समापन कार्यक्रम में ऑटो/ई-रिक्षा संचालक श्री लालू सोमयानी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष श्री परम वीर सिंह, पत्रकार गण एवं माय एफएम रेडियो से श्री अष्विन, माननीय न्यायालय के अधिवक्ता गण श्री ब्रजेष चौबे एवं पुलिस विभाग के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति, श्रीमति संगीता डामोर, एसडीओपी बरगी श्री सुनील नेमा, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक श्री षिवदयाल सनोडिया, थाना प्रभारी यातायात गढा श्री हरदयाल सिंह, थाना प्रभारी यातायात घमापुर, श्रीमति इंदिरा ठाकुर सूबेदार रोहित तिवारी, मनीष प्यासी, दिनेष षर्मा ,राहुल सिंह ठाकुर, रोशनी केषरवानी, वीरेन्द्र आरख, प्रधान आरक्षक ललित टेम्भरे, आरक्षक आनंद गौतम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button