जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं प्राप्त 106 आवेदनों पर यथोचित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं प्राप्त 106 आवेदनों पर यथोचित निराकरण के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये आवेदकों की पूरी आत्मीयता के साथ समस्यायें सुनीं । साथ ही आवेदकों की समस्याओं के आवेदनों का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता नें भी जनसुनवाई में पहुंचें लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के 106 नागरिकों नें आवेदनों पर सुनवाई की गई


राजस्व रिकार्ड में करें सुधार
जनसुनवाई के दौरान आवेदक दीपक कुमार साहू निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड द्वारा ग्राम छपरवाह में क्रय की गई भूमि का नामांतरण होने के बाद भी राजस्व रिकार्ड के खसरे में नाम दर्ज नहीं होनें तथा राजस्व अभिलेखों त्रुटि सुधार कर आवेदक का नाम दर्ज किये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी की ओर आवेदन नियमानुसार उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गय

करें नियमानुसार कार्यवाही
जनसुनवाई में पहुंचीं पौंडी खुर्द निवासी आशाबाई पटेल नें अधिकारियो को बताया कि पूर्व में उसे लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता था किंतु सितंबर माह में परिवार आई.डी से उसका नाम काट दिये जाने पर लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है। आशा बाई के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
दे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ
चन्द्रभान लखेरा पिता छेदीलाल लखेरा निवासी ग्राम पडवार द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी पत्नी बबीता लखेरा का जून 2021 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक स्लीमनाबाद में बीमा हुआ था, उसके पश्चात जनवरी 2022 को पत्नी का सड़क दुर्धटना में निधन हो जाने पर बीमाघन की राशि बैंक द्वारा नहीं दी जा रही है। अधिकारियों द्वारा आवेदक चन्द्रभान के आवेदन पर सुनवाई करते हुए लीड बैंक मैनेजर की ओर आवेदन प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
इन आवेदनों पर भी हुई सुनवाई
जनसुनवाई के दौरान मदन मोहन चौबे वार्ड निवासी मनीषा रजक द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड की पात्रता पर्ची प्रदान किये जानें, ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन निवासी मंजू लाल कोल द्वारा समग्र आई.डी मे दो अलग-अलग प्रकरण के दर्शित हो रहे पत्र के नाम में सुधार करानें बावत, ग्राम खम्हरिया नंबर -2 तहसील रीठी निवासी जुहरा बी पति शेख मुहीम द्वारा मकान क्षतिग्रस्त हो जानें के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किये जानें, आवेदक रामजी प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम जगुआ तहसील बरही द्वारा राजस्व अभिलेख में दर्ज राधा कृष्ण मंदिर के नाम दर्ज भूमि के सदउपयोग एवं मंदिर के विकास हेतु ट्रस्ट का गठन करनें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों पर कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला आबकारी अधिकरी आर.के.बघेल, जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयर विभाग डॉ आर.के.सिंह, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा, आयुष अधिकारी ऋतु द्विवेदी, महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला प्रबधक लोकसेवा दिनेश विश्वकर्मा और जिला प्रबधक ई-गर्वनेंस सौरभ नामदेव मौजूद रहें।




