कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी पहले की 5 हजार 500 रूपए की ठगी, अब मांग रहे 4 हजार 500सरकार द्वारा साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके लोग लालच में आकर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोलगवा थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी आदर्श नगर का सामने आया है.
कलयुग की कलम से ओ पी तीसरे सतना

कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर ठगी पहले की 5 हजार 500 रूपए की ठगी, अब मांग रहे 4 हजार 500सरकार द्वारा साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद इसके लोग लालच में आकर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोलगवा थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी आदर्श नगर का सामने आया है.
कलयुग की कलम सतना-इंस्ट्राग्राम पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) द्वारा पूछे गए एक सवाल का सही जबाब देने पर लक्की कस्टमर (केबीसी 2) अशोक कुमार पिता रामबदन ने अपने मोबाइल नंबर 89813 53726 से कूपन 2277 का हवाला देकर अकाउंट में 8 लाख 50 हजार रुपए आने का लालच देकर कोलगवा थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी आदर्श नगर वार्ड 42 सतना मध्य प्रदेश के 17 वर्षीय अमित सोनी से पहले अकाउंट नंबर मंगवा रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम से अपने अकाउंट की लिंक दी. फिर उससे पे-टीएम के जरिए 1,250 व 4,250 टोटल 5,500 रुपए लालच देकर ठगी कर ली. और अब उसके अकाउंट को छोटा बता राशि शो होने में आ रही थोड़ा अडचन को दूर करने के नाम पर 4,500 रूपए की डिमांड की जा रही है.



लालच मे आकर कथित ठगी के शिकार हुए अमित सोनी ने जब उपरोक्त राशि दे पाने पर असमर्थता जताई और अकाउंट की लिंक में भेजी गई राशि वापसी की इच्छा जाहिर की तब खुद को एसबीआई अधिकारी आकाश वर्मा (कस्टमर सर्विस) बताने वाले ने अपने मोबाइल नंबर 84206 09179 से उसे गधा कहा हो और बोले कहीं भी शिकायत करोगे, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा. साथ ही दुबारा मोबाइल में फ़ोन न लगाने की हिदायत दी. इतना ही नहीं, धमकी देते हुए यह भी कहा ज्यादा होशियारी दिखाई तो अपने सिस्टम से हम तुम्हारे मोबाइल को ऐसे हैंग कर देंगे कि किसी से बात करने तक की स्थिति में नहीं रहोगे. उधर लक्की कस्टमर अशोक कुमार बोले- पहले हमारे मोबाइल नंबर को ब्लॉक से हटाओ और अमित सोनी से बात कराओ. यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आप छक्का कहलाओगे. इतना ही नहीं कॉल रखते-रखते अपमाजनक शब्दों से भी सम्बोधित किया.




