स्थगन आदेश के बाद भी शासकीय भूमि पर जारी निर्माण कार्य उमरियापान नायाब तहसीलदार ने जारी किया आदेश, फिर भी नहीं थमी मनमानी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्थगन आदेश के बाद भी शासकीय भूमि पर जारी निर्माण कार्य उमरियापान नायाब तहसीलदार ने जारी किया आदेश, फिर भी नहीं थमी मनमानी
कलयुग की कलम उमरिया पान -क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और निर्माण कार्य लगातार प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। उमरियापान के टोला रोड स्थित सरकारी भूमि पर कब्जाधारियों द्वारा धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में नायाब तहसीलदार उमरियापान ने विधिवत स्थगन आदेश जारी किया, बावजूद इसके निर्माण कार्य पर रोक नहीं लग पाई है।

मामला पटवारी हल्का नंबर 17 की शासकीय भूमि से जुड़ा है। राजस्व अभिलेखों के अनुसार खसरा नंबर 306 रकबा 0.4450 हेक्टेयर भूमि में से अंश भाग पर उमरियापान निवासी उषा नंदकिशोर मिश्रा द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पर जब पटवारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, तो नायाब तहसीलदार ने तत्काल प्रभाव से निर्माण पर रोक लगाने हेतु स्थगन आदेश जारी किया।
प्रशासनिक आदेश के बाद भी कब्जाधारी द्वारा निर्माण जारी रखना गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार की मनमानी न केवल सरकारी आदेशों की अवहेलना है, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जे को बढ़ावा भी देती है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य नहीं रुका तो कब्जाधारी के विरुद्ध राजस्व नियमों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।स्थानीय लोगों ने अपेक्षा जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए ताकि शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा सके और सरकारी आदेशों की साख बनी रहे।




