मध्य प्रदेश में डोर टू डोर रीडिंग होगी बंद अब मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज इसकी शुरुआत भोपाल से होगी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
मध्य प्रदेश में डोर टू डोर रीडिंग होगी बंद अब मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज इसकी शुरुआत भोपाल से होगी
KKK NEWS -भोपाल सर्किल से होगी परियोजना की शुरुआत
इस परियोजना की शुरुआत भोपाल शहर सर्किल से की जा रही है, जहां कुल 2 लाख 8 हजार 128 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। एमपीआईएस की तरफ से 13 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 57 हजार 102 स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है। इसके बाद हर महीने कम से कम 54 हजार 247 स्मार्ट मीटर लगाकर 13 अक्टूबर 2026 तक 11 लाख 42 हजार 40 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
स्मार्ट मीटर के लाभ
स्मार्ट मीटर से विद्युत वितरण को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
उपभोक्ताओं को वास्तविक समय में बिजली की खपत की जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें अपने बिजली खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
बिजली खपत से संबंधित बैलेंस राशि की प्रतिदिन की जानकारी अब मोबाइल ऐप और पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होगी। इससे उपभोक्ता अपनी दैनिक बिजली खपत और शेष बैलेंस की जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकेंगे।
स्मार्ट मीटर में बैलेंस समाप्त होने के बाद भी उपभोक्ताओं को अगले 3 दिनों तक बिना विद्युत कटौती के रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी।
साथ ही, बिजली चोरी की समस्या पर भी प्रभावी ढंग से नियंत्रण पाया जा सकेगा।
आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटरों की स्थापना से विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस योजना का सफल कार्यान्वयन विद्युत वितरण में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देगा, जिससेसभी लाभान्वित होंगे




