प्रशासनमध्यप्रदेश

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी अब 13 अगस्‍त तक किया जा सकेगा आवेदन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी अब 13 अगस्‍त तक किया जा सकेगा आवेदन

कलयुग की कलम कटनी – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की तिथि 13 अगस्‍त तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2026-27 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने की पात्रता उन विद्यार्थियों को ही है जो कि कटनी जिले में सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हों एवं कटनी जिले के ही निवासी हों।

चयन होने की स्थिति में विद्यार्थी एवं पालक का कटनी जिले के निवास का प्रमाण (जो कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित हैं) देना अनिवार्य होगा। जो विद्यार्थी जिस विकासखण्ड के विद्यालय में अध्ययनरत हैं उसी विकासखण्ड का उल्लेख आवेदन पत्र में करेंगे। आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी सही एवं सावधानी पूर्वक भरेंगे। विद्यालय सरकारी या मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। वे ही विद्यार्थी आवेदन करने हेतु पात्र हैं जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 (दोनों दिनांक सम्मिलित करते हुए) के बीच हुआ हो।कक्षा छठवीं में प्रवेश से संबंधित संपूर्ण जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध है। चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को कटनी जिले के विभिन्न विकास खण्डों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जावेगी। 

Related Articles

Back to top button