उमरियापान पुलिस की सराहनीय पहल दिल्ली से लापता 17 वर्षीय बालक को सुरक्षित ढूंढ निकाला पुलिस की तत्परता से परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जताया आभार
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान पुलिस की सराहनीय पहल दिल्ली से लापता 17 वर्षीय बालक को सुरक्षित ढूंढ निकाला पुलिस की तत्परता से परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जताया आभार
कलयुग की कलम उमरिया पान – उमरियापान पुलिस ने एक बार फिर अपनी सजगता और त्वरित कार्यशैली का परिचय देते हुए गुम हुए 17 वर्षीय बालक को दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से परिवार के चेहरों पर खुशी लौट आई और उन्होंने उमरियापान पुलिस सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 सितंबर 2025 को एक प्रार्थी द्वारा थाना उमरियापान में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसका 17 वर्षीय नाती दिनांक 01 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 11 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, परंतु वापस नहीं लौटा। इस पर थाना उमरियापान में अप.क्र. 315/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुमशुदा बालक की खोज के लिए लगातार प्रयास करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पता लगाया कि बालक दिल्ली में है। तत्पश्चात, पुलिस टीम द्वारा दिल्ली जाकर बड़ी कुशलता और सावधानी से बालक को दस्तयाब किया गया।
थाना उमरियापान लौटने के बाद पुलिस ने बालक को विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने बच्चे को सुरक्षित वापस लाने पर उमरियापान पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की तत्परता से उनके परिवार में फिर से खुशियां लौट आई हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक अनिल पांडेय सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।थाना उमरियापान पुलिस की इस तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि कटनी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव सक्रिय और संवेदनशील है।




