प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री तिवारी ई-केवाईसी कार्य की कर रहें सतत समीक्षा जिले के 11 लाख 56 हजार से अधिक नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी ई-केवाईसी कार्य की कर रहें सतत समीक्षा जिले के 11 लाख 56 हजार से अधिक नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण

कलयुग की कलम कटनी – शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल सके इस हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर समग्र आईडी से आधार नंबर की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 11 लाख 56 हजार 683 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जो कि कुल लक्ष्य का लगभग 80 फीसदी है।

*नगर परिषद कैमोर अव्वल*

समग्र ई-केवाईसी करने के मामले में नगर परिषद कैमोर जिले में अव्वल है। जहां अब तक 13 हजार 508 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि नगर निगम कटनी अंतिम पायदान पर है। जहां अब तक मात्र 1 लाख 59 हजार 459 लोगों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य ही पूरा हो सका है।

इसी प्रकार नगर परिषद विजयराघवगढ़ में अब तक 7 हजार 867, जनपद पंचायत कटनी में 1 लाख 37 हजार 132 लोगों की समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है। जबकि जनपद पंचायत बहोरीबंद मे 1 लाख 88 हजार 705, जनपद पंचायत रीठी में 1 लाख 18 हजार 102, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1 लाख 70 हजार 123, जनपद पंचायत बड़वारा में 1 लाख 83 हजार 280 समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है। इसके अलावा जनपद पंचायत ढ़ीमरखेड़ा में 1 लाख 65 हजार 875 एवं नगर परिषद बरही में 12 हजार 632 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है।

जिले के नागरिकों के लिए समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button