प्रशासन
एक्शन में सीएम मोहन यादव केबिनेट मीटिंग में लिया अहम निर्णय, जमानत मिलने पर गड़बड़ी की तो सीधे जेल
Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report
भोपाल- एमपी में सीएम मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। बुधवार को सुबह उन्होंने शपथ ली और दोपहर में वे उज्जैन पहुंच गए। यहां महाकाल की पूजा अर्चना कर वे वापस भोपाल आए और केबिनेट की मीटिंग ली। अपनी पहली केबिनेट मीटिंग में ही सीएम ने कई अहम निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री ने अपने पहले आदेश में धार्मिक स्थलों पर अनुचित तरीके से बज रहे डीजे या ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रदेशभर के धर्मस्थलों तथा अन्य स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियमित या अनियंत्रित के उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए इस संबंध में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएम ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी अहम फैसला लिया। प्रदेश में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने आदतन अपराधियों द्वारा जमानत पर बाहर आने के बाद गड़बड़ी करने पर सख्त आदेश जारी किया।
इसमें साफ कहा गया है कि जमानत पर रिहा होने के बाद अगर अपराधी ने कोई भी गड़बड़ी की तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में उसकी जमानत तुरंत निरस्त कर दी जाएगी।
इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस निदेशक और लोक अभियोजन संचालक को भी पत्र जारी कर दिया है। पत्र में गृह विभाग ने कहा है कि गंभीर अपराधों व आदतन अपराधियों द्वारा अपराध करने पर पूर्व में सक्षम न्यायालय से प्राप्त ज़मानत (bail) को निरस्त किया जाए। इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437, 438 और 439 के प्रावधानों अनुसार सक्षम कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि गंभीर अपराधों में लिप्त कई अपराधी जमानत का नाजायज लाभ उठाते हुए बाहर आकर फिर कोई अपराध कर दहशत फैलाते हैं। ऐसे आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1734951997038600588?t=eyihS_xVQnuGzjTKXXXOgQ&s=19




