मध्यप्रदेशराजनीति

अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा ने जीता कांग्रेस का गढ़, कमलेश शाह 3252 वोट से विजय

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

अमरवाड़ा सीट पर भाजपा की जीत की घोषणा होने के बाद से कार्यकर्ताओं में जीत का माहौल देखने को मिल रहा है। जगह जगह आतिशबाजी और ढोल ताशे बजाकर भाजपाई कांग्रेस की गढ़ वाली इस सीट को छीनने पर जश्न मना रही है।

बेहद रोचक रहा अमरवाड़ा का मुकाबला

मतगणना की बात करें तो शुरुआती चार राउंड के दौरान भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे रहे थे। जबकि दूसरे पायदान पर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह रहे। वहीं, अचानक पांचवे राउंड से धीरन शाह आगे आए, जो 17वें राउंड तक आगे बने रहे। लेकिन 18वें राउंड के नतीजे खुलते ही 600 वोटों की बढ़त के साथ एक बार फिर बाजी भाजपा के हाथों में आ गई जो 19 वें राउंड में 2000 वोटों पर पहुंच गई और आखिरकार 20वें राउंड में भाजपा ने 3252 वोटों से जीत दर्ज कर ली।

332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगीं थीं 17 टेबल्स

अमरवाड़ा विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गए वोटों की गिनती के लिए 17 टेबल्स और पोस्टल बैलेट्स की मतगणना के लिए 4 टेबलें लगाई गई थीं। इसपर कुल काउंटिंग 20 राउंड में पूरी हुई।

मतगणना स्थल पर रही त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। सिर्फ अधिकृत पासधारी ही अंदर जा सके। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकता है।

मगणना व्यवस्था

हर मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर तैनात रहे। इसके अलावा एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर भी तैनात थे। करीब 75 गणनाकर्मी मतगणना पूरी कराने के कार्य में जुटे रहे।

मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जाने की थी परमिशन

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है। प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति भी रही।

Related Articles

Back to top button