प्रशासन

KKK NEWS जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे थे देशी बम, एक भैंस की मौत, पुलिस की सक्रियता से टली जनहानि

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे थे देशी बम, एक भैंस की मौत पुलिस की सक्रियता से टली जनहानि

सूचना मिलते ही हरकत में आई विजयराघवगढ़ पुलिस, 31 नग सुअर मार बम सहित आरोपी गिरफ्तार कटनी-विजयराघवगढ़। जंगली जानवरों के लिए खेत के रास्तों में देशी बम रखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की बताई निशानदेही से 31 नग सुअरमार बम भी जब्त किए गए हैं। विजयराघवगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए सुअर मार बम बिछाए थे जिसके खाने से एक भैंस की भी मौत हो गई।

*ग्रामीण ने दी थी पुलिस को सूचना*

ग्राम हथेड़ा के ग्रामीण ने डायल 100 में सूचना दी थी कि उसकी भैंस चराने के लिए गया था और जब वह मवेशियों को लेकर लौट रहा था तो रास्ते में पड़ा हुआ विस्फोटक पदार्थ खा भैंस ने लिया जिससे उसका जबड़ा उड़ गया। भैंस लहूलुहान होकर घर पहुंची और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनोज केड़िया एवं अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ श्रीमान केपी सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर स्वयं मौके पर रवाना हुए। पुलिस द्वारा बीडीएस की भी मदद ली गई। ग्रामीणों को घटना वाले स्थान पर न जाने के लिए सचेत भी थाना प्रभारी ने किया।

*संदेही ने पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म*

जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कुछ सुअर मार बम वहां भी पड़े मिले जिन्हें बम स्क्वाॅयड की टीम ने डिफ्यूज किया। इसके बाद पतासाजी करने पर पता चला कि जलकुंवर पारधी पिता भानू पारधी निवासी खलैंधा को उस स्थान की ओर आते जाते देखा गया था जहां देशी बम रखे हुए थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ की जिस दौरान पहले तो उसने पुलिस को बरगलाने का प्रयास करता रहा लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ जारी रखी जिस दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

*घर में रखी थी विस्फोटक पदार्थ बनने की सामग्री*

थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां विस्फोटक पदार्थ बनाने की कुछ सामग्री पाई गई। इसके बाद पुलिस ने सघन पूछताछ की और उसके बाद आरोपी की बताई निशानदेही से कई सुअरमार बम बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 31 नग बम बरामद किए गए है और आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक अधिनियम व 429 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस की मानें तो अगर समय रहते मौके पर पुलिस न पहुंचती और सुअर मार बम न उठाए जाते तो किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।

*इनकी रही भूमिका*

विस्फोटक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, सहायक उनि हिम्मत यादव, जयराम साकेत, जगदीश पांडेय सउन, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्ष पप्पू पजापति, मज्जू कोल, एनआरएस संजू कोल, नेक सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button