प्रशासन
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल/कटनी- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी लगभग अंतिम दौर में है। सरकारी कर्मचारियों को भी चुनाव में ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। कभी भी चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग सकती है। कोई भी कर्मचारी और अधिकारी कलेक्टर या अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बगैर अवकाश पर नहीं जा सकेगा और न ही हेड क्वार्टर छोड़ पाएगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024 की कार्य व्यवस्था एवं निर्वाचन के क्रियान्वयन के लिए बैतूल जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। समक्ष अधिकारी भी अपने अधिनस्थ किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर ने अवकाश स्वीकृति एवं अवकाश संबंधी अनापत्ति जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत को अधिकृत किया है।





