Blog

कटनी जिले में जनसेवा मित्र मे शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर दिव्यांग हितग्राहियों को मिलेगी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा, जनपद पंचायत बड़वारा में 16 फरवरी को होगा शिविर आयोजित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – शासकीय योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री अवि निरंतर सक्रिय रहते है। ऐसा ही एक मामला जनसेवा मित्र द्वारा की गई शिकायत के दौरान देखने को मिला।
विगत दिवस जनसेवा मित्र द्वारा ग्राम पंचायत रूपौंद के दो दिव्यांग हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी का सामना करने संबंधी जानकारी दिए जाने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा को दिव्यांग हितग्राहियों से संपर्क कर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा द्वारा रूपौंद निवासी दिव्यांग हितग्राही रामकिशन पटेल, एवं अच्छेलाल यादव से संपर्क किया गया। संपर्क के दौरान दिव्यांग हितग्राहियों ने बताया की दिव्यांगता के कारण उन्हें चलने फिरने में काफी परेशानी होती है जिस कारण से वो मेडिकल बोर्ड कटनी जाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बनवाना चाहते। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर दिव्यांग हितग्राहियों की सुविधा के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 16 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत सभाकक्ष बड़वारा में आयोजित दिव्यांग शिविर की सूचना दी जाकर शिविर में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवाने की सलाह दी गई।

Related Articles

Back to top button