मध्यप्रदेश

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग की कलम सिहोरा-जैन समाज सिहोरा के द्वारा सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर आचार्य 108 समय सागर जी के मंगल आशीर्वाद से एवं निर्यापक मुनि संभव सागर जी महाराज के संसंघ प्रेरणा से पूर्ण आयु आयुर्वेद चिकित्सालय अनुसंधान एवं विद्यापीठ के तत्वाधान में 15 जनवरी 2025 को पुष्प नक्षत्र के पावन अवसर पर स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया है

स्वर्ण प्राशन ऋषि मुनियों द्वारा बनाए गए 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है इसे हम इम्यूनिटी बूस्टर भी कहते हैं स्वर्ण प्राशन सोने की भस्म , तुलसी ,मुलेठी ,अश्वगंधा एवं अनेकों प्रकार के औषधि को मिश्रित करके बनाया गया है यह पूर्ण रूप से औषधि है इसके सेवन करने से बच्चों की मेमोरी पावर बढ़ती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,बच्चों का वजन एवं लंबाई भी बढ़ती है, हड्डियां मजबूत बनती है जैन समाज खितौला व सिहोरा के द्वारा सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन शास. व अशासकीय, विद्यालयों में दवा पिलाई गई, सी. एम. स्कूल,में विधायक संतोष बढ़करे, भी रहे उपस्थिति कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति संध्या दिलीप दुबे ने किया । कार्यक्रम मे प्राचार्य जे.एल. खांडे ,जैन समाज के अध्यक्ष मनोज जैन , कार्य_कारी अध्यक्ष गौ शाला गोसलपुर अनिल जैन , रविन्द्र, अंकुर,नीरज जैन अंकित, सचिन,रूपेश ,राहुल, गरिमा, पल्लवी शिल्पा, सरोज, राखी, जयप्रकाश तिवारी ,बलराम बर्मन, मंजू दुबे, लीलावती उरमलिया, सरोज पटेल ,सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।,

Related Articles

Back to top button