उमरिया पान शासकीय महाविद्यालय पकरिया में सौंदर्यीकरण पार्क निर्माण बिछिया में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन संत श्री 108 बनवारी दास महाराज विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ सामूहिक रूप से जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण भी किया।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान शासकीय महाविद्यालय पकरिया में सौंदर्यीकरण पार्क निर्माण बिछिया में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन संत श्री 108 बनवारी दास महाराज विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ सामूहिक रूप से जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण भी किया।
कलयुग की कलम उमरिया पान -शासकीय महाविद्यालय पकरिया में सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण एवं मंगेली ग्राम पंचायत के बिछिया गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य भरभरा आश्रम के संत श्री 108 बनवारी दास महाराज बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम जिला मंत्री विजय दुबे जनपद प्रतिनिधि संतोष दुबे उमरिया पान मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया सरपंच शिवचरण पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:भूमिपूजन
ग्राम पंचायत पचपेढ़ी के ग्राम पकरिया शासकीय महाविद्यालय उमरियापान में 11 लाख रुपये की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत मंगेली के ग्राम बिछिया में 25 लाख रुपये की लागत से होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
*पौधारोपण*
इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सहित संगठन के पदाधिकारीगणों ने एक पेड़ मां के नाम का सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया।

*कार्यक्रम में उपस्थित लोग:*
इस कार्यक्रम में राजा चौरसिया, राजेश ब्यौहार, सत्यनारायण पांडेय, मंडल महामंत्री अंकित झारिया, धर्मेन्द्र गौतम, उप सरपंच रिंकू मिश्रा, संदीप सोनी, शैलेन्द्र झारिया, डॉ. आशीष शुक्ला, विनोद साहू, कोमल गोस्वामी, सुरेंद्र साहू, मंडल मंत्री राकेश दाहिया, सुशील कोरी, पारस पटेल, दिनेश आशाटी, अखिलेश नामदेव, वीरू तिवारी, सुमित सिंह और गिरानी पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*कार्यक्रम का महत्व:*
यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।
 
				 
					
 
					
 
						


