जनपद कार्यालय के सामने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ नीचे बैठकर सामान्य सभा बैठक का हुआ आयोजन जब तक जनपद भवन की स्वीकृति नहीं तब तक टेंट लगाकर होगी बैठक जनपद अध्यक्ष ने सदस्यों सहित एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंप कर समस्या निराकरण करवाने की मांग की
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनपद कार्यालय के सामने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ नीचे बैठकर सामान्य सभा बैठक का हुआ आयोजन जब तक जनपद भवन की स्वीकृति नहीं तब तक टेंट लगाकर होगी बैठक जनपद अध्यक्ष ने सदस्यों सहित एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंप कर समस्या निराकरण करवाने की मांग की
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत कार्यालय के पास खुद का भवन न होने के कारण शिक्षा विभाग की बिल्डिंग में कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। पुराना भवन जर्जर हो गया है जिस कारण से उसे डिस्मेंटल घोषित कर दिया गया है। जहां पर वर्तमान में कार्यालय का संचालन वहां पर्याप्त व्यवस्थाएं ना होने के कारण कर्मचारी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
निराशा सदस्यों ने बैठक के पहले राष्ट्रगान का गायन किया और फिर बैठक चालू हुई जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे ने बताया कि जब से भी निर्वाचित हुई है तो उन्होंने जनपद स्तर से लेकर जिला स्तर और प्रभारी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक जनपद कार्यालय भवन की मांग की है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया जिससे निराश जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ जनपद पंचायत कार्यालय के भवन के सामने टेंट लगाकर नीचे बैठकर सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया । बैठक में एसडीएम विंकी सिंहमारे, जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी सहित विभागीय अधिकारी भी नीचे बैठकर बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने बताया जल्द ही समस्याओं का निराकरण न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी हैं। मामले में जनपद अध्यक्ष ने सदस्यों सहित एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंप कर समस्या निराकरण करवाने की मांग की गई है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल, शैलेंद्र पौराणिक, गणेश दत्त गौतम , निरंजन खटीक ,ज्योति बैरागी, श्रीकांत पटेल, महेंद्र कोरी ,छोटे सिंह मरावी ,सुषमा मरावी सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यालय के बाहर नीचे होंगी बैठकें
अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ने बताया कि अपने स्तर से सभी अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक के समक्ष जनपद कार्यालय की समस्या को रखा गया है लेकिन आज दिनांक तक भवन निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। वर्तमान में जहां पर कार्यालय का संचालन किया जा रहा है वह शिक्षा विभाग की बिल्डिंग। इस स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं जनपद कार्यालय के संचालन के हिसाब से नहीं है।




