गुजरात राजकोट में टीआरपी जोन में आग 24से 25 लोगों की मौत सीएम भूपेंद्र पटेल ने राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश अधिकारियों को दिए
कलयुग की कलम से राकेश यादव
गुजरात राजकोट में टीआरपी जोन में आग 24से 25 लोगों की मौत सीएम भूपेंद्र पटेल ने राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश अधिकारियों को दिए
गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि धुआं 3 किलोमीटर की दूरी से दिखाई दे रहा था. इस हादसे में 25 लोगों की मौत होने की खबर है.
आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि एक ढांचा ढह जाने के कारण उन्हें बचाव के काम में दिक्कत हो रही हैहादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि कफन कम पड़ने पर लाशों को लपेटने के लिए चादरें मांगनी पड़ीं. शव इस हद तक जल चुका है कि परिजन अपनों को पहचान भी नहीं पा रहे हैं.
फिलहाल पुलिस ने बताया कि गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने भी शोक जाहिर किया है.




