जबलपुर भेड़ाघाट धुआंधार संगमरमरी वादियों में बोटिंग करने पहुंच रहे पर्यटक
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जबलपुर भेड़ाघाट धुआंधार संगमरमरी वादियों में बोटिंग करने पहुंच रहे पर्यटक
मध्य प्रदेश जबलपुर-पर्यटन के लिहाज से जबलपुर एक ऐसा पोटेंशियल डेस्टिनेशन बन गया है जहां संगमरमरी वादियों में बोटिंग के साथ इसके आस-पास वनों में बाघ सहित विभिन्न पशु-पक्षियों को देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं। भेड़ाघाट में नर्मदा के सौंदर्य और गौरी घाट की आरती जहां हर वर्ग की प्रिय बनती जा रही है वहीं बाघ प्रेमी जबलपुर से बांधवगढ़, पेंच और कान्हा नेशनल पार्क का भी प्लान बनाकर पहुंच रहे हैं।
भेड़ाघाट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में लाने की कवायद भी चल रही हैभेड़ाघाट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में लाने की कवायद भी चल रही है
आकर्षित कर रहा नर्मदा का तीव्र, गर्मियों में सुकून दे रहा धुआंधार प्रपात

विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट प्रमुख रूप से पंचवटी घाट के नौका विहार, धुआंधार जलप्रपात और चौसठ योगिनी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में लाने की कवायद भी चल रही है। कलचुरी कालीन चौसठ योगिनी मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। यहां नंदी पर विराजमान शिव-पार्वती की प्रतिमा देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
जलप्रपात को देखने के लिए रोप वे पर जाना पर्यटकों को भा रहा
धुआंधार जलप्रपात को देखने के लिए रोप वे पर जाना पर्यटकों को भा रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी), जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद (डीएटीसीसी) भेड़ाघाट में पर्यटन विकास को लेकर नवीन योजनाओं का क्रियान्वय कर रहा है। एमपीटीबी की महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल योजना का क्रियान्वय भी भेड़ाघाट में किया जा चुका है। यहां महिला गाइड, महिला नौका चालक आदि प्रशिक्षिण के बाद महिला पर्यटकों को सुरक्षित पर्यटन करा रही हैं।




