Blogमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत हरदी में प्रवेश द्वार का हैंडपंप खराब, पानी के लिए यहां वहां भटकने को मजबूर ग्रामीण, सरपंच सचिव को नहीं है कोई सरोकार, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- हरदी गांव के प्रवेश होते ही वार्ड नं पांच में लगा हैंडपंप बीते 15 दिनों से खराब हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों को इधर-उधर की भागदौड़ करनी पड़ रही है। किसी तरह थोड़ा बहुत पानी की व्यवस्था कर लोग काम चलाने को विवश हैं। हैंडपंप ठीक न कराए जाने से ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति रोष गहराता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार ग्राम पंचायत और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गांव के श्याम लाल लोधी और माया बाई लोधी ने बताया कि गर्मी में हैंडपंप खराब होने से पानी की ज्यादा दिक्कत होती है। मोहल्ले में एक ही हैंडपंप है, वो भी खराब हो गया है। ऐसे में दूसरे मोहल्ले से पानी लाना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। गांव की बुजुर्ग भूंटी बाई लोधी और शीला बाई लोधी ने बताया कि हैंडपंप तो घर के पास लगा है, लेकिन बंद होने से बड़ी मुसीबत है। 10-15 मिनट तक हैंडपंप चलाने से बूंद-बूंद पानी निकलने लगता है। इतने समय में एक डब्बे में पानी भर पाता है। ऐसे में हम बुजुर्ग लोग तो थक जाते हैं। खेतों में लगे बोर से पानी भरते हैं। गर्मी के मौसम में हैंडपंप खराब होने से मोहल्ले के लोगों को परेशानी तो है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें नल जल योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है।

देखें वीडियो-

 

Related Articles

Back to top button