मध्यप्रदेश

एमपी के रीवा में खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिरा 6 वर्षीय मासूम, प्रशासनिक अधिकारी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

रीवा- रीवा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 6 साल का मासूम बच्चा खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया है। घटना त्यौंथर तहसील के जनेह थाना इलाके के मनिका गांव की है जहां शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बोरवेल का गड्ढा करीब 60 फीट गहरा है। बोरवेल के गड्ढे में मासूम बच्चे के गिरने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जिले के प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है।

जिंदगी-मौत के बीच फंसा मासूम

बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम मयंक कोल बताया जा रहा है कि जिसकी उम्र 6 साल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बच्चा मयंक गेहूं के खेत में खेल रहा था और इसी दौरान वो बोरवेल के खुले पड़े गड्ढे में गिर गया। प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है साथ ही दो जेसीबी की मदद से पास ही गड्ढा खोदा जा रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button