Blog

एमपी के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 42 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सागर- मध्यप्रदेश के सागर जिले में भीषण हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक और बस की टक्कर हो गई।हादसे में 42 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक महिला सहित दो ड्राइवरों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर है।हादसा लगभग सुबह 9:30 हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बस बीना से सागर जा रही थी। 32 सीटर बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में सावित्री कुर्मी, ट्रक चालक अनीस खान और बस ड्राइवर इकबाल की मौत हो गई है।घायलों का कहना है कि ड्राइवर ने बस को बचाने का पुरी कोशिश की लेकिन रास्ता काफी संकरा था, जिस वजह से एक्सीडेंट हो गया।

फिटनेस और बीमा एक्सपायर

बस का रजिस्ट्रेशन नंबर MP 04 PA 2360 है। इसका फिटनेस, बीमा और लीज तीनों एक्सपायर हो चुकी हैं। इसकी लीज 22 दिसंबर 2017, फिटनेस दिसंबर 2023 और बीमा 17 दिसंबर 2018 को खत्म हो चुके हैं। बस का आरटीओ में परमिट भी नहीं शो हो रहा है। वहीं बस भी ओवरलोड थी जिस वजह से हादसा हो गया।इस पर खुरई एसडीओपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कौन जिम्मेदार है। यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में भीषण हादसा हुआ है। जिसमें ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में 42 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक महिला सहित दो ड्राइवरों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर है। हादसा लगभग सुबह 9:30 हुआ।

Related Articles

Back to top button