प्रशासन

कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के प्रयास से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिलोंडी में प्रारंभ हुई स्मार्ट क्लास

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराकर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में सुधार लाने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के इन्ही प्रयासों के तहत शनिवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिलोंडी में छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया।
स्मार्ट क्लास शुरू हो जाने से छात्रों को पारंपरिक शिक्षण पद्धति की तुलना में कम समय में अधिक आसानी से सीखने के लिए ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया जा सकेगा तथा क्लासरूम में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। वही पारंपरिक शिक्षण पद्धति के विपरीत, जहाँ छात्रों को लंबे लिखित नोट्स बनाने पड़ते थे। स्मार्ट क्लास तकनीक छात्रों को कम समय में ऑनलाइन प्रेजेंटेशन देने और अपने शिक्षकों से फीडबैक प्राप्त होने पर शिक्षकों और छात्रों का काफी समय भी बचेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की संपूर्ण कटनी जिले में मात्र 42 शासकीय विद्यालय ही शेष है जहां पर स्मार्ट क्लास या आई सी टी लैब की सुविधा नहीं है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शीघ्र ही इन शेष विद्यालयों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे है। ताकि जिले के शत प्रतिशत शासकीय विद्यालयों को स्मार्ट क्लास एवं आई सी टी लैब की सुविधा से लैस किया जाकर जिले के शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button