प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने की विभागों के कार्यों की साप्‍ताहिक समीक्षा जनसुनवाई और जनसंवाद में पहुंचे आवेदकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने किया अधिकारियों को किया निर्देशित कलेक्‍टर श्री यादव ने सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की दी हिदायत मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायत फोर्स क्‍लोज करने पर जताई नाराजगी, दिया नोटिस

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने की विभागों के कार्यों की साप्‍ताहिक समीक्षा जनसुनवाई और जनसंवाद में पहुंचे आवेदकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने किया अधिकारियों को किया निर्देशित कलेक्‍टर श्री यादव ने सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की दी हिदायत मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायत फोर्स क्‍लोज करने पर जताई नाराजगी, दिया नोटिस

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान समय-सीमा पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, खाद की उपलब्‍धता, मूँग व उड़द उपार्जन एवं भुगतान, छात्रावासों में प्रवेश सहित विभिन्‍न बिंदुओं की गहन समीक्षा की। कलेक्‍टर ने कहा कि सीएम हेल्‍पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित हो और नॉन अटेंडेंट वाले विभागों के अधिकारियों के वेतन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रखें। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री नीलांबर मिश्र भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता और पूरी संवेदनशीलता के साथ निपटारे की हिदायत देते हुये जनसुनवाई एवं लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने वाले आवेदकों को नियमानुसार पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड और राशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री यादव ने समग्र ई-केवाईसी कार्य में नगर निगम को और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही डुप्‍लीकेट समग्र डिलीट करने के निर्देश दिए कलेक्‍टर श्री यादव ने नवपदस्‍थ संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री जितेन्द्र पटेल को हाई रिस्‍क गर्भवती माताओं एवं सर्पदंश से मृत्‍यु के मामलों की समीक्षा के नजरिये से सीएमएचओ के साथ समन्‍वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

*समय-सीमा पत्रों की समीक्षा*

बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने गैरतलाई और जुजावल में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान प्राप्‍त शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने बिजली, पानी, पीएम आवास, अवैध कब्‍जे से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्‍होंने सभी एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक न्‍यायालयीन कार्यों के बाद, सीएम हेल्‍पलाइन, पीएम किसान योजना, फसल गिरदावरी का कार्य पूरा करें और अपने क्षेत्र में आयोजित लोक सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अवश्‍य उपस्थित रहें।

*शासन की योजनाओं का मिले लाभ*

कलेक्टर श्री यादव ने सभी विभागों को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शामिल सभी 199 गाँवों की सूची अद्यतन करने को कहा। उन्‍होंने अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनजातीय वर्ग के लोगों तक पहुँचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर चयनित ग्रामों का निरंतर दौरा भ्रमण करने के निर्देश दिए।

*सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा*

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान, कलेक्टर श्री यादव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्व निराकरण सुनिश्चित करें और ए ग्रेड में आने का प्रयास करें। उन्होंने मत्स्य विभाग को सीएम हेल्‍पलाइन शिकायत फोर्स क्‍लोज करने पर गहन नाराजगी जाहिर करते हुये मत्‍स्‍य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिकता के साथ 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्‍टेट एवरेज से कम रैंक वाले विभागों को रैंक में सुधार लाने के सख्‍त निर्देश दिए।

*उर्वरक और उपार्जन की समीक्षा*

बैठक में उर्वरक की समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में वर्तमान में 1580 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि जिन किसानों ने अभी तक एक बार भी यूरिया नहीं लिया है, उन्हें प्राथमिकता से यूरिया दिलवाएं। साथ ही निजी स्टॉक की भी जानकारी रखें। मूँग उपार्जन भुगतान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में अब तक किसानों को 90.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने शेष किसानों का भुगतान भी शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने 15 सितंबर से शुरू हो रहे धान पंजीयन पर एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी को साप्ताहिक बैठक कर पंजीकरण और सत्यापन का कार्य सही ढंग से तय समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

*शिक्षा और छात्रावास*

कलेक्‍टर श्री यादव ने जनजातीय छात्रावासों और आश्रम शालाओं में नामांकन की समीक्षा करते हुये छात्रावासों की रिक्‍त सीटों पर आसपास के स्‍कूलों के बच्चों को प्रवेश दिलवाकर जल्‍द 100 प्रतिशत नामांकन पूरा करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने पीएचई विभाग को सभी छात्रावासों में पानी की जांच कर जल स्त्रोतों का क्‍लोरीनीकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्‍होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी छात्रावासों में भोजन की गुणवत्‍ता की नियमित आकस्मिक जाँच करने और सीएमएचओ को नियमित स्‍वास्‍थ्‍य कैंप लगाकर बच्‍चों के हेल्‍थ चेकअप कराने की हिदायित दी।

*नरवाई प्रबंधन*

बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग को नरवाई प्रबंधन के तहत हैप्‍पी सीडर एवं सुपर सीडर मशीनों के लक्ष्‍य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके लिए उद्योग विभाग, कोऑपरेटिव सोसायटी, जनपद सीईओ, सरपंच एवं सचिव को इसका मैदानी स्‍तर पर व्‍यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में सभी डिप्टी कलेक्‍टर, एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्‍जन सिंह परिहार, महाप्रबंधक उद्योग ज्‍योति सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ. आर के सोनी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला श्रम अधिकारी केबी मिश्रा, परियोजना अधिकारी मृगेन्‍द्र सिंह सहित अन्‍य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button