प्रशासनमध्यप्रदेश

केन्द्र सरकार के द्वारा हर घर को जल पहुंचने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना जल जीवन मिशन की गुणवत्ता को ताक पर रखकर हो रहा टंकी का निर्माण, ग्रामीणों की आंकाक्षों पर अफसर फेर रहे पानी भ्रष्टाचार में समा गई ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में बन रही पानी की टंकी 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

केन्द्र सरकार के द्वारा हर घर को जल पहुंचने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजना जल जीवन मिशन की गुणवत्ता को ताक पर रखकर हो रहा टंकी का निर्माण, ग्रामीणों की आंकाक्षों पर अफसर फेर रहे पानी भ्रष्टाचार में समा गई ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में बन रही पानी की टंकी 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा– केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में शुमार जल जीवन मिशन का धरातल में हाल-बेहाल है। हर घर जल के उद्देश्य से केन्द्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन की शुरूआत की गई थी लेकिन अफसरों की लाल फीताशाही के चलते ग्रामीण आज भी नलों, कुओं से पानी भरने के लिये विवश है।प्रोजेक्ट धरातल में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। ठेकेदार इस कदर से लापरवाही बरत रहे है कि पानी की टंकी बनने में ही एक से डेढ़ वर्ष का समय लग रहा है इसके बावजूद भी टंकी का निर्माण कार्य पूण नहीं हो पाया गया है। ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य पिछले वर्ष मार्च 2024 में प्रारंभ हुआ था लेकिन आज भी टंकी पूर्ण नहीं हो पाई है। शासन के द्वारा जो मानक निर्धारित किये गये है उसे ताक पर रखकर कम लोहा लगाकर, भसुआ रेत के साथ टंकी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह टंकी ग्रामीणों की प्यास कितनों दिनों तक बुझायेंगी इस पर अभी से ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। 

*पाईप डालकर ठेकेदार ने कर ली इतिश्री*

ग्रामीणों ने बताया कि कई माह पहले गांव में ठेकेदार के द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली गई है लेकिन अब तक पानी नहीं मिल पाया है। ठेकेदार के द्वारा गांव में सड़कों को खोदकर पाईप लाईन डाली गई थी, ठेकेदार के द्वारा सड़कों को नहीं बनाया गया, उसी हाल में छोड़ दिया गया है जिस कारण से आये दिन ग्रामीण चोटिल हो रहे है। 

*भ्रष्टाचार में डूबे तथाकथित अधिकारी*

जल जीवन मिशन की धरातल में जो दुर्गति दिख रही है वह विभाग के ही तथाकथित अधिकारी के कारण बनी हुई है। इस काम में लुटेरों की तरह अधिकारियों का गिरोह काम कर रहा है और ठेकेदार से भारी भरकम कमीशन लिया जाता है जिस कारण से अधिकारियों को इस बात से मतलब नहीं है कि ग्रामीणों को पानी मिल रहा है या नहीं? उन्हें अपनी जेबे भरने से सरोकार है। ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल में 1 वर्ष से ज्यादा समय हो गया है इसके बावजूद भी अब तक जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण नहीं हों पाया हैं । पानी की टंकी अधूरी बनी हुई है। निमार्णाधीन पानी की टंकी का निर्माण गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है , ग्रामीणों ने बताया कि दो-चार दिन काम चालू रहता है फिर एक-दो माह के लिये बंद कर दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button