सेना में भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई थी
कलम की कलम से राकेश यादव

सेना में भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई थी इच्छुक युवक युवतियां भाग ले सकते हैं
कलयुग की कलम कटनी-भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर के 15 जिलों में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मऊगंज, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और मैहर से भारतीय सेना के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। जो शारीरिक चिकित्सा और शैक्षिक मानकों के निर्धारित मानदंडों को पूरा करते है।
भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में बताया गया कि सेना भर्ती के लिए अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक भारतीय सेना की बेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण अग्निवीर और नियमित कैडर की सभी श्रेणियों जैसे धार्मिक, शिक्षक, नर्सिंग, सहायक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा, सिपाही फार्मा और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टाेग्राफर के लिए होगा।
 
				 
					
 
					
 
						


