प्रशासन

पनागर थाना अंतर्गत 3 नकबजनी का खुलासा, 2 बदमाशों के पास से मिले चुराये हुये नगदी सहित सोने चांदी के जेवर, कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- जबलपुर जिले के पनागर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ते हुए उनके पास से लाखों रुपयों के सोना चांदी के गहने और दो लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है। दोनों ही बदमाश नामी चोर हैं और सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। जानकारी के अनुसार 21 फरवरी की रात कटंगा कॉलोनी निवासी उमाशंकर दुबे ने पनागर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उमाशंकर दुबे ने बताया कि 19 तारीख को सुबह वो और पत्नी दोनों अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। इस दौरान घर पर ताला लगा हुआ था। दोपहर लगभग 1:30 बजे घर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर के कमरे का ताला तोडऩे का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं टूटा। बाहर वाले कमरे में रखी अलमारी से अज्ञात चोर नगदी आदि चुरा ले गए हैं।

देखें वीडियो-

इसी तरह ग्राम सिमरिया की रहने वाली पूजा चौबे ने रिपोर्ट लिखाई कि 13 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गई हुई थी। इस बीच चोरों ने आलमारी में रखे 60 हजार रुपए, सोने की पांचाली, 4 अंगूठी, 1 जोड़ी बाली, चांदी की बिछिया एवं खुसना ले गया। इसी तरह उर्दुआ खुर्द निवासी ऊषा तिवारी ने बताया कि वह एक रिश्तेदारी में गई थी, तब सूने घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर उसके घर से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की हाफ करधन, चांदी की पायल, खुसना एवं संतान साते की चूडी तथा 55 हजार रुपए चुरा ले गए। तीनों मामलों की जांच पुलिस कर रही थी। इसी बीच गुरुवार रात सूचना मिली कि कटनी निवासी राहुल चौहान और अरविंद चौधरी बम्हनौदा बायपास में संदिग्ध हालत में खड़े हैं। पूछताछ में उन्होंने पनागर की तीनों चोरियां कुबूल कर लीं। उन्होंने चोरी का सामान भी जब्त कर लिया गया। जिसमें दो लाख 10 हजार रुपए नगद सहित सोने, चांदी के गहने भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button