प्रशासनराजनीति

जबलपुर के सिहोरा तहसील स्थित भाजपा विधायक के हरगढ़ प्लांट की जांच एसडीएम सिहोरा को करनी पड़ी भारी, तबादला तत्काल हुई रिलीव

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- सिहोरा में पदस्थ एसडीएम को विधायक के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए हरगढ़ जाना महंगा पड़ गया। उन्हें पहले विधायक ने फोन किया। इसके बाद भाजपा के एक सांसद व संगठन के कद्दावर नेता से फोन कराया। एसडीएम वापस नहीं लौटीं, तो उनका तबादला कर दिया गया। शनिवार दोपहर तीन बजे हुए घटनाक्रम के बाद शाम को उनका तबादला आदेश आ गया। रात में ही रिलीव कर दिया गया। एसडीएम अर्चना को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुजालपुर बनाया गया है। आदेश आते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रिलीव कर दिया। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर रूपेश सिंघाई को सिहोरा एसडीएम का प्रभार दिया गया।

जांच के लिए पहुंचने के चंद घंटों बाद आया आदेश

यह था मामला

सूत्रों के अनुसार सिहोरा एसडीएम अर्चना कुमारी हरगढ़ में शनिवार को दिन में तीन बजे विधायक की पार्टनरशिप वाले प्लांट में जांच करने पहुंचीं। वहां के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी विधायक को दी। उन्होंने एसडीएम को फोन पर कहा कि आप वापस लौट जाएं। एसडीएम ने लौटने से इनकार कर दिया। सूत्र बताते हैं कि विधायक और एसडीएम के बीच बहस भी हुई। बाद में भाजपा के बड़े नेता ने भी बात की। फिर भी एसडीएम ने जांच की बात कही।

Related Articles

Back to top button