जबलपुर- सिहोरा में पदस्थ एसडीएम को विधायक के खिलाफ शिकायत पर जांच के लिए हरगढ़ जाना महंगा पड़ गया। उन्हें पहले विधायक ने फोन किया। इसके बाद भाजपा के एक सांसद व संगठन के कद्दावर नेता से फोन कराया। एसडीएम वापस नहीं लौटीं, तो उनका तबादला कर दिया गया। शनिवार दोपहर तीन बजे हुए घटनाक्रम के बाद शाम को उनका तबादला आदेश आ गया। रात में ही रिलीव कर दिया गया। एसडीएम अर्चना को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुजालपुर बनाया गया है। आदेश आते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रिलीव कर दिया। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर रूपेश सिंघाई को सिहोरा एसडीएम का प्रभार दिया गया।
जांच के लिए पहुंचने के चंद घंटों बाद आया आदेश

यह था मामला




