कलेक्टर श्री तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वाटरशेड जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वाटरशेड जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
कलयुग की कलम कटनी – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वाटरशेड जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने वाटरशेड योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अभिसरण से किये गये कार्यों के क्रियान्वयन के बाद आमजन के जीवन में आये बदलावों और प्रभावों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में क्लस्टर आधारित सब्जी उत्पादन गतिविधि में किसानों की संख्या को बढ़ाने और ग्रामीणों को चिया की खेती के प्रति और प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को चिया सीड का वाजिब मूल्य दिलानें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से मार्केटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। किसानों को अच्छी कीमत मिलने से वे इसकी खेती के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि मां की बगिया और अन्य जलीय संरचनाओं के निर्माण में साइट सलेक्शन के लिये सिपरी साफ्टवेयर का उपयोग किया जाय।
बैठक में बताया गया कि वाटरशेड और राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की संयुक्त अभिसरण से मुर्रा प्रजाति की 94 भैंस स्व-सहायता समूहों के माध्यम से हितग्राहियों को प्रदान की गई थीं। जिस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भैंस प्राप्त करने वाले परिवारों के आमदनी में वृद्धि और इसके बाद उनकी जिंदगी में आये बदलाव के प्रभाव का भी आकलन किया जाय। उन्होंने मुर्राा भैंस पाने वाले हितग्राहियों के गांवों को सांची के मिल्क रूट में शामिल कराने की हिदायत दी।
बैठक में उपसंचालक कृषि डॉ आर एन पटेल, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन वी ए सिद्दीकी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती, वाटरशेड प्रभारी जिला पंचायत कमलेश सैनी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गौरीशंकर खटीक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।




