प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
कटनी कलेक्टर ने चौपाटी स्थित 5 रुपये में जरूरतमंदों को मिलने वाले दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण, बैठकर खाना खा रहे लोगों से किया संवाद, एवं टोकन लेकर सभी के बीच बैठकर किया भोजन
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार की दोपहर चौपाटी स्थित दीनदयाल रसोई पहुंचकर यहां जरूरतमंदों को 5 रुपये मे दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और रसोई में भोजन निर्माण के दौरान साफ- सफाई का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने यहां आकर स्वयं खाने का टोकन लिया और हाल में बैठकर खाना खा रहे लोगों के बीच बैठकर खाना खाया और उसके स्वाद एवं गुणवत्ता का जायजा लिया। आम लोगों की थाली की तरह ही कलेक्टर श्री प्रसाद की थाली मे भी दाल, चावल, रोटी, सोयबरी और आलू की सब्जी , खीर, सलाद और अचार परोसा गया। इस दौरान निगमायुक्त विनोद शुक्ला भी मौजूद रहे।
…..क्यों भाई कैसा है खाना
कलेक्टर श्री प्रसाद ने दीनदयाल रसोई के हाल में बैठकर खाना खा रहे भट्टा मोहल्ला निवासी मनु सिंह के पास जाकर पूछा – हॉ भाई खाना कैसा है ? इस पर मनु ने बताया कि 5 रुपये मे भरपेट खाना आज कहां मिलता है …… साहब, और यहां का तो खाना बहुत ही स्वादिष्ट भी रहता है। मैं अक्सर यहां खाना खाने आता रहता हूॅ। यहां बैठकर खाना खा रहे पोड़ी निवासी चिक्कूलाल के पास पहुंचकर कलेक्टर ने कहा क्यों भाई …….खाना बढिंया है ? इस पर चिक्कूलाल ने बड़ी सहजता से सहमति में सिर हिलाया। कलेक्टर ने यहां बैठकर महिलाओं को खाना खाते देखा तो बोले – महिलायें स्वाद और गुणवत्ता की पारखी होती है। यह कहते हुए कलेक्टर महिलाओं के पास जा पहुंचे और खाने की गुणवत्ता और स्वाद के बारे मंे पूंछा तो – अमीरगंज निवासी खुशबू बाई और पलौंहा निवासी दुर्गाबाई चौधरी ने कहा खाना गरमागरम और बहुत ही स्वादिष्ट है। बिल्कुल घर जैसा, मिर्च – मसाला भी कम है। हम लोगों को यह खाना बहुत अच्छा लगा।

साप्ताहिक मीनू
 
				 
					
 
					
 
						


