राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन बड़वारा विधयाक श्री सिंह ने कछारगांव में पोषण प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कलयुग की कलम से राकेश यादव

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन बड़वारा विधयाक श्री सिंह ने कछारगांव में पोषण प्रदर्शनी का किया अवलोकन
कलयुग की कलम कटनी – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत ज़िलें के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर “जीवन के प्रथम 1000 दिवस और मस्तिष्क का विकास” की थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस बीच बड़वारा विधयाक श्री धीरेन्द्र सिंह ने विकासखंड ढीमरखेड़ा के कछारगांव में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय जनों को पोषण अभियान में सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने सामूहिक शपथ भी दिलाई। इस दौरान ग्रामीणजन, माताएँ, किशोरियाँ व स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


*जीवन के प्रथम 1000 दिवस हैँ स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण*
आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल, स्तनपान एवं पूरक आहार तथा प्रारंभिक 1000 दिवसों में उचित पोषण से मस्तिष्क विकास के सम्बन्ध में गर्भवती एवं धात्री माताओं को जानकारी दी गई।
*किये जा रहे विशेष प्रयास*
आठवें राष्ट्रीय पोषण माह में जनमानस की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर नाटक के मंचन, स्थानीय गीत, संवाद व प्रदर्शनियों के माध्यम से पोषण संदेश सरल और प्रभावी ढंग से प्रसारित किए जा रहे हैँ। इन गतिविधियों का उद्देश्य है कि परिवार व समाज मिलकर कुपोषण के विरुद्ध एकजुट हो और एक स्वस्थ, जागरूक पीढ़ी के निर्माण की दिशा में सामूहिक रूप से कार्य करें।
 
				 
					
 
					
 
						


