मध्यप्रदेश

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मेगा इवेंट-2 का आयोजन 15 नवंबर को बस स्टेंड आडिटोरियम में जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की 18 विभागों की 25 योजनाएं एवं अधोसंरचना सुविधाएं कराई जाएगीं उपलब्ध

कलयुग की कलम से राकेश यादव

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मेगा इवेंट-2 का आयोजन 15 नवंबर को बस स्टेंड आडिटोरियम में जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की 18 विभागों की 25 योजनाएं एवं अधोसंरचना सुविधाएं कराई जाएगीं उपलब्ध

कलयुग की कलम कटनी-प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती से प्रारम्भ होगा। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार से करेंगे। इसी कार्यक्रम के तारतम्य में कटनी जिले में इस कार्यक्रम का सीधा बस स्टेंड स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जबकि प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल और धार जिले में शामिल होकर प्रदेश में इस अभियान के सम्बंध में सम्बोधित करेंगे। जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्रों में निर्मित व प्रस्तावित विकास के लोकार्पण और शिलान्यास भी किये जायेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओँ के हितग्राहियों को भी सांकेतिक रूप से लाभान्वित किया जाएगा।

पीएम जनमन से अलग है पीएम जनजतीय उत्कर्ष ग्राम अभियान

गत वर्ष पीएम श्री मोदी ने देश की अत्यंत पिछड़ी (पीवीजीटी) जनजातियों के समग्र विकास के लिए पीएम जनमन अभियान प्रारम्भ किया था। इस बार पीएम जनजतीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें 500 से अधिक जनसंख्या वाले गांव जहां 50 प्रतिशत जनजातीय समुदाय के नागरिक है। उन क्षेत्रो में समूल विकास के कार्य अभियान में किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button