प्रशासनमध्यप्रदेश

ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस का बड़ा अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस का बड़ा अभियान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस

कलयुग की कलम कटनी – अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के उद्देश्य से जिले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के तहत जिलेभर में एक साथ दबिश दी गई।

अभियान के दौरान कटनी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कुल 45 स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 45 प्रकरण दर्ज किए। इस दौरान 47 आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 160.46 लीटर अवैध देशी शराब और 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में शराब माफियाओं को पनपने न दिया जाए। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गश्त बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है।

एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि अवैध शराब न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में अपराध और नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ती है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर अवैध शराब का निर्माण, परिवहन या बिक्री पाए जाने पर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।

कटनी पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यदि किसी क्षेत्र में अवैध शराब या नशे के कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि जिले को अवैध शराबमुक्त बनाया जा सके। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button