मध्यप्रदेश
		
	
	
मध्यप्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा अर्टिका कार पुलिया से टकराई, दो युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
धार- मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाले मांडू में बीती रात करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां मांडू थाना इलाके के ज्ञानपुर में रहने वाले युवको की अर्टिका कार पुलिया से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो कार सवारों की मौत हो गई। जबकि अन्य दो भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां एक तरफ दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, हादसे में दोनों घायलों को मंगलवार की सुबह गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
 
				 
					
 
					
 
						


