Blogमध्यप्रदेश
मंगलवार देर रात जारी हुए दो ट्रांसफर आदेश, DSP, ASP से लेकर कई अधिकारियों और कार्यवाहकों को किया इधर-उधऱ, देखें लिस्ट..
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एमपी पुलिस के 40 से ज्यादा उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) का ट्रांसफर कर दिया है। गृह विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी देर रात आदेश जारी किए। आदेश में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी को भी इधर से उधर किया गया है।
इसके अलावा 31 सहायक और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।
दो तबादला आदेश जारी
गृह मंत्रालय ने मंगलवार देर रात 21 जनवरी को दो तबादला आदेश जारी किए। पहले आदेश में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। दूसरे आदेश में 38 डीएसपी को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत थे।






