Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर के सिहोरा में पिता की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा, पुत्र की दर्दनाक मौत, आठ घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जोकि जानलेवा साबित हो रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में एक और भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। रोड पर पूरी रफ्तार से दौड़ रहे एक ट्रक ने कार में सवार एक परिवार को रौंद डाला। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुंरत अस्पताल भेजा गया। खास बात यह है कि रोड एक्सीडेंट में जिस युवक की जान गई वह अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करके लौट रहा था।
एमपी में जबलपुर के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। नेशनल हाईवे पर परिवार की तवेरा कार को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक की भीषण टक्कर से तवेरा में सवार युवक की मौत हो गई। पिता की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे पुत्र की दर्दनाक मौत हुई जबकि तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल​ भिजवाया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तवेरा और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर में तवेरा सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तवेरा में सवार परिवार प्रयागराज से बरेला के डूडी गांव लौट रहा था। सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजताल गांव के समीप नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ। सोमवार तड़के हादसे की खबर मिलते ही युवक के घर पर एक बार फिर मातम पसर गया।

Related Articles

Back to top button