प्रशासनमध्यप्रदेश

कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौंध में महिला बाल विकास के परियोजना आधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न ढीमरखेड़ा बहोरीबंद बिजराघवगढ़ परियोजना अधिकारी भी रहे मौजूद 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौंध में महिला बाल विकास के परियोजना आधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न ढीमरखेड़ा बहोरीबंद बिजराघवगढ़ परियोजना अधिकारी भी रहे मौजूद 

कलयुग की कलम कटनी -कृषि विज्ञान केंद्र पिपरौंध में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षकों एवं पोषण अभियान के अधिकारियों के बैच को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मध्य प्रदेश शासन महिला बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश के पालन में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत जिले के समस्त 07 परियोजना के लिए 15- 15 के मान से कुल 105 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन किया गया गया है। उल्लेखनीय है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय भवन में संचालित है, जहां पर्याप्त जगह है, इन आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग ,आंगनबाड़ी की रंगाई पुताई ,खेल सामग्री ,पानी की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किया जाना है। बच्चों के लिए टीवी एवं अन्य खेल सामग्री भी शासन द्वारा प्रदाय की जानी है।

इसी अनुक्रम में प्रशिक्षण के माध्यम से पोषण वाटिका निर्माण एवं वाटर हार्वेस्टिंग तत्काल करने हेतु प्रशिक्षित सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा खंड स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के ट्रेनर डॉक्टर ए.के तोमर, डॉ आर के मिश्रा, डॉक्टर आरपी बेन, डॉक्टर केपी द्विवेदी एवं डॉक्टर अर्पित श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी सतीश पटेल बहोरीबंद, परियोजना अधिकारी आरती यादव ढीमरखेड़ा, परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल विजयराघवगढ़, जिला पोषण सामान्य स्वाति मुख्य रूप से मौजूदगी रहीं।

Related Articles

Back to top button