मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में आंधी-तूफान से साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी के मौसम में भी बरसात हो रही है। मौसम बदलने के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक, आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। आज भी गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इधर, मौसम विभाग ने 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

अगले 24 घंटो में इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन,उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मउगंज, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा में अगले 24 घंटो में बारिश, आंधी-तूफान के साथ-साथ ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक सात मध्यप्रदेश से गुजर रहा है। जिस वजह से बारिश, आंधी, गरज-चमक और ओले गिरने का दौर चल रहा है। 16 मई तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इसके 17 मई से फिर से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। एमपी के हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button