जिले के 11 लाख 31 हजार से अधिक नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कलेक्टर श्री यादव ई-केवाईसी कार्य की कर रहें सतत समीक्षा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले के 11 लाख 31 हजार से अधिक नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कलेक्टर श्री यादव ई-केवाईसी कार्य की कर रहें सतत समीक्षा
कलयुग की कलम कटनी – शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल सके इस हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर समग्र आईडी से आधार नंबर की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 11 लाख 31 हजार 122 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जो कि कुल लक्ष्य का 77 फीसदी है।
जनपद पंचायत कटनी अव्वल
्समग्र ई-केवाईसी करने के मामले में जनपद पंचायत कटनी जिले में अव्वल है। जहां अब तक 1 लाख 35 हजार 319 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि नगरनिगम कटनी अंतिम पायदान पर है। जहां अब तक मात्र 1 लाख 55 हजार 736 लोगों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य ही पूरा हो सका है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बहोरीबंद में अब तक 1 लाख 86 हजार 799, नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 7 हजार 749 लोगों की समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है। जबकि जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ मे 1 लाख 68 हजार 219 और जनपद पंचायत रीठी में 1 लाख 15 हजार 108, नगर परिषद कैमोर में 13 हजार 137 समग्र ई-केवाईसी हो चुकी है। इसके अलावा, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 1 लाख 61 हजार 174, नगर परिषद बरही में 12 हजार 417 एवं जनपद पंचायत बड़वारा में 1 लाख 75 हजार 464 ई-केवाईसी सत्यापन का कार्य हो चुका है।
जिले के नागरिकों के लिए समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।




